Success is walking from failure to failure without loss of enthusiasm meaning in Hindi
सफलता वह रास्ता है जिसके कदम-कदम पर विफलता मंडराती है, लेकिन हमें इन विफलताओं से न घभरा कर मंजिल की और आगे बढ़ते रहना चाहिए ।
इस कथन में कहा गया है की हम विफलता से सीख कर अपने उत्साह को बनाए हुए आगे बढ़ाते रहना चाहिए ।
मंजिल को पाना है तो बिना डगमगाए अपनी गलतिओ से सीख लेकर आगे बढ़ो ।
सफलता उन्हें मिलती है जो अपने पथ पर दृढ़ रहते हैं, जो अपने आप में विश्वास रखते हैं, जो अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहते हैं।
कभी न हार मानकर जो अपने लक्ष्य की और बढ़ते जाते है, जो अपने उत्साह में कमी नहीं आने देते चाहे कितनी ही विफलता हो सफलता उन्हें मिल जाती है ।
जीत उसी की होती है जो अपने रास्ते डगमगाए नहीं।
जो अपना आत्म विश्वास बनाए रखता है. मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनका होसला ठोकरें खाने के बाद भी नहीं टूट ता ।
और इस कथन. में यह बताया गया है की बिना उत्साह खोए असफलता से असफलता की ओर चलना ही सफलता है।

0 टिप्पणियाँ