Music is my best friend when nobody understands me meaning in hindi
इसका मतलब है, संगीत मेरा सबसे अच्छा दोस्त है जब कोई मुझे नहीं समझता।
जब एक इंसान के दिल की बातों को कोई नही समझता है, उसे लगता है की किसी के पास उसके लिए वक़्त नहीं है तो वो संगीत का सहारा लेता है।
जब अकेलापन सारी हदें पार करके डरावना सा एहसास करवाने लगता है जब अपनों से धोखा मिलता है और विश्वास डगमगाने लगता है और मन किसी चीज़ में नहीं लगता ।
तो ऐसे में संगीत ही ऐसा सहारा बन जाता है जो अकेलेपन को भगा के मन में विश्वास और उमंगों की तरंगें पैदा कर सके।
इसी लिए संगीत को सुनने से मन में बुरे खयालों को दूर किया जा सकता है। इसी लिए कहा जाता है की जब कोई नहीं समझता तो संगीत ही ऐसा सहारा है।
जिसकी धुनो के सागर में तैरकर इंसान अपने अकेलेपन को दूर करता है और एक सच्चा दोस्त बन जाता है जो हमेशा हर वक़्त साथ रहता है ।
और इसीलिए संगीत को दिल में बसने वाला सुखस एहसास करवाने वाला दोस्त कहा गया है जो अकेलापन महसूस नहीं होने देता है।
इसे भी देखे How to impress a girl on chat ? In Hindi

0 टिप्पणियाँ