Falling in love again quotes in Hindi

Falling in love again quotes in Hindi|pyar ka ehsaas quotes in Hindi, pyar ka ehsaas quotes in Hindi


Hindi caption on love



1) प्यार एक ऐसी चीज है जिसे कई बार महसूस किया जाता है, एक ही खास व्यक्ति के साथ।


love again quotes in hindi, falling in love again quotes and sayings, love quotes hindi images



2) सिर्फ इसलिए कि आपको अभी तक सच्चा प्यार नहीं मिला तो आप ये सोचना छोड़ दे की आप प्यार के लायक नहीं तो ये सही नहीं  है,आपके लिए भी कोई है जो आपका इंतज़ार करता होगा और एक दिन वो आपको जरूर मिलेगा।

3) एतबार हुआ हे, तुमसे मिलकर सुकून आया हे, मेरे दिल को चैन आया हैं, आज फिर तुमपे बहुत प्यार आया है

4) तुम्हारे बारे सोच कर सिर्फ एक ही ख्याल आता है, मोहब्बत हो तो सिर्फ तुमसे हो, सिर्फ तुमसे

5) कछ लोग कहते हे की सच्चा प्यार सिर्फ एक ही बार होता है, पर में जब भी आपसे से मिलता हूँ, मुझसे आप से बार बार प्यार होता है

6) बड़ी ही अजीब फितरत है इस मोहब्बत की, ये जब होती हे , तो बार बार अपने महबूब को चाहने का मन करता है

7) तुम्हे हर रोज़ कॉल करना, तुमको हर रोज़ याद करना, तुम्हे हर रोज़ देखना, कैसे कहु में तुमसे, मेरा प्यार हर रोज़ बढ़ रहा है



8) जब किसी पर बार बार प्यार आता है तो यह सच्चे प्यार की निशानी है

9) मैने खुदा से इबादत की थी की मेरी जिंदगी में खुशियां भर दो, फिर तुम आये मुझे मोहबत दी अब लगता है मेरी दुआ कबूल हो गयी 


10) मेने कभी नहीं सोचा कि कोई मुझे इतना चाहेगा की में खुद को, उस में बसा कर उसी का हो जाऊंगा । 


11) पहला पहला प्यार है मेरे सनम, पर आज भी यह बढ़ता जा रहा है


12) तुम्हे देख के क्यू मचलता है दिल, तुमसे मिलने के लिए क्यू तड़पता है दिल, ना जाने क्या हो गया है मुझे, तुमसे फिर से प्यार हो गया मुझे 




13) ना जाने कब जीने की वजह बन गया हो, अब तो दिल की आरज़ू है कि यह प्यार कभी ना कम हो

14)  तुम्हारी प्यारी प्यारी आँखें, तुम्हारी प्यारी प्यारी बातें, मुझे इश्क का बुखार चढ़ गया हे,आज फिर मुझे तुमसे प्यार हो गया है

15) जब तुम रूठ जाते तो तो मुझे नींद नहीं आती, जब तुम दूर जाते हो तो मुझे चैन नहीं आता, एक  रिश्ते की डोर है हम दोनों के दरमियान बंद गया हूँ तुमसे हमेशा के लिए

16) मौसम बदल सकता हे, इंसान की फितरत बदल सकती है, पानी अपना रंग बदल सकता हे, पर मेरा प्यार आपके लिए कभी नहीं बदलेगा

17) वो बोली कि तुम मुझे देखती ही क्यू रहते हो मैने भी कह दिए जब भी तुमसे मिलता हु बार बार  मोहब्बत हो जाती है तुमसे

18) सूरज अपनी गर्मी कम कर  सकता हे, चाँद चमकना कम कर सकता हे, पर मेरा प्यार तुम्हारे लिए, कभी कम नहीं होगा



19) जब आपको किसी पर बार बार प्यार अत हे तो यही डर लगा रहता हैं की वो आपको कभी छोड़ ना दे

20) एक नाकमयाब प्यार जिसमे धोखा मिले, इंसान को फिर से प्यार करने के लिए रोकता है

21) मुझे अब किसी और से प्यार नहीं होता, मेने एक ही इंसान से प्यार किया हैं और बार बार किया हैं, उसके सिवा और किसी से प्यार नहीं होता

22) काश वो भी मुझे इतना ही प्यार करते, पता नहीं मुझे ही क्यों उन पर बेशुमार प्यार आता है

23) एक इंसान आपकी जिंदगी में आता है और कब आपकी जिंदगी बदल जाती है पता ही नहीं लगता आप खुश रहने लगते हैं, उनके ख्यालों में डूबे रहने लगते हैं. यही तो खूबसूरती है इस मोहब्बत की

24) प्यार तो ऐसे इंसान से हो, जो आपको यह एहसास दिला दे कि आप कितने खास है

25) प्यार सीखा नहीं जाता, प्यार तो बस हो जाता हैं, सीखा तो यही जाता हैं की किसी गलत इंसान से प्यार ना हो जाए 

26) हमे सिर्फ एक बार जीते हे, सिर्फ एक बार और इस एक जिंदगी में किसी एक ही  इंसान से बार बार प्यार हो जाये तो वो जिंदगी जन्नत बन जाती है


27) तुझे जब भी देखु बार बार प्यार आता हैं, कसूर मेरा नहीं तेरा हैं, तो है ही इतना अच्छा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ