Every story has a moral but mine was Never fall in love again meaning in Hindi
इसका मतलब यही हो सकता हैं की हर एक कहानी का कोई ना कोई मोरल होता हैं लेकिन इस इंसान की कहानी का मोरल नेवर फॉल इन लव अगेन है ।
जब एक इंसान किसी से प्यार करता है और जब उसका साथी उसे प्यार में धोका दे देता हैं या किसी कारण उसे छोड़ के चला जाता है।
उसे अकेला करके उसको झूठे सपने दिखा के, उसका दिल तोड़ देता हैं तो उस इंसान को प्यार से विश्वास उठने लगता हैं । और शायद यही कारण है की वो किसी और इंसान पर भरोसा नहीं करता।
इसीलिए वो अपने आप से यह धारणा बना लेता है की "नेवर फॉल इन लव अगेन" क्यू की जब एक इंसान का दिल टूट जाता हे तो वो बहुत निराश होता हैं, उसकी सच्ची फीलिंग्स, उसे अपने प्यार को भुलाने नहीं देती और प्यार में विश्वासघात के कारण ही शायद वो कहता हैं कि कभी किसी और से प्यार ना करो क्यों की जो उसके साथ हुआ है वो नहीं चाहता की ऐसा किसी और के साथ हो।
जब विश्वास टूट ता है तो एक प्रेमी अपने प्यार के लिए बहुत रोता हैं, बहुत बुरा महसूस होता हैं. इसलिए शायद उसकी कहानी का मोरल "नेवर फॉल इन लव अगेन" माना है।

0 टिप्पणियाँ