I know that love is just a shout into the void meaning in Hindi
जब कोई व्यक्ति किसी से पूरे दिल से प्यार करता है और उस पर खुद से ज्यादा विश्वास करता है। इतना प्यार करने के बाद भी। उसे धोखा मिलता है । इसलिए उसका प्यार पर से विश्वास उठना शुरू हो जाता है। वह प्रेम से घृणा करने लगता है।
प्यार उसे एक खजाने की तरह लगता है जिसका कोई मूल्य नहीं है। जब इंसान एक बार टूट जाता है। उसे लगने लगता है कि जो उसके साथ पहले जो हुआ था, वह दोबारा न हो।
वह नहीं चाहते कि कोई दोबारा उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाए। वह नहीं चाहता कि कोई फिर से उसकी इच्छाओं को कुचले। वह अपनी ही दुनिया में प्यार के एक अलग मायने बनाता है।
प्रेम की परिभाषा उसके लिए एक अँधेरे के समान हो जाती है जिसमें प्रकाश का अस्तित्व ही नहीं रह सकता। अँधेरे की दुनिया जिसमें दिल अकेला है।
एक अकेला दिल जिसे कोई नहीं सुनता चाहे वह किसी को कितना भी बुलाए। जब प्यार का कोई मतलब नहीं होता।
जब प्यार एक बंजर भूमि की तरह हो जाता है जिस पर फसलें नहीं उगाई जा सकतीं।
जब किसी से मुहब्बत की आस ना हो तो वो मुहब्बत कहलाती है, ख़ालीपन में चीख़।

0 टिप्पणियाँ