One bad relationship could make you never fall in love again Meaning in Hindi

One bad relationship could make you never fall in love again explained in Hindi 


प्यार उस पहली बारिश की मौसम की बूंदों की तरह होता है। जब वह बादलों से गिर के चेहरे पर गिरती है तो सुकून का एहसास कराती है।

जब प्यार पहली बार होता है। ऐसा लगता है जैसे जीवन में कोई नया परिवर्तन हो रहा है। जीवन में खुशियों की लहरें उठने लगती हैं।

जब कोई चाहने लगता है और प्यार करता है तो ऐसा लगता है मानो दिल को जिसका  इंतज़ार था वो मिल गया हो ।


जब दो दिलों में मोहब्बत परवान चढ़ने लगती है । प्यार का रिश्ता विश्वास के रिश्ते में ढल जाता है तो जीवन का सपना मानो साकार हो जाता है 


और कुछ वक़्त बाद जब एक अच्छा रिश्ता टूट जाता है तो जीवन मानो वीरान सा हो जाता है, कुछ समझ नहीं आता, कही मन नहीं लगता 

सिर्फ यादें ही जीवन में रह जाती है। जब कोई अपना छोड़ जाता है तो अकेलापन जीवन में छाने लगता है । एक सुन्दर सा सपना जब टूट जाता है तो मन उदास हो जाता है 


और जीवन ऐसे ही चलने लगता है। प्यार नाम के शब्द से ही नफरत होने लगती है, दिल और किसी पर विश्वास करने से डरने लगता है 


इसलिए एक इंसान दोबारा प्यार में पड़ने से बचता है, उसे लगता है कि दोबारा उसके साथ धोखा न हो जाए 


इसीलिए इस कथन में कहा गया है की 

एक खराब रिश्ता आपको फिर कभी प्यार में नहीं डाल सकता।













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ