मेरे लिखे quotes Google पर कैसे डालें?
अगर आप को कोट्स,लेख लिखना पसंद है और आप चाहते है की गूगल पर आपके द्वारा लिखे गए कोट्स,लेख दिखाई दे। तो आप भी अपने इस हुनर को गूगल पर दिखा सकते हैं। जब आपके कोट्स,लेख गूगल पर दिखाई देंगे तो आपको अच्छा लगेगा क्यू की जब लोग गूगल पर कोट्स,लेख देखेंगे और तारीफ करेंगे तो कोट्स,लेख बनाने वाले को अच्छा महसूस होगा और आत्म विश्वास भी बढ़ेगा। तो जाने वेबसाइट बना कर कैसे हम अपने लिखे हुए कोट्स,लेख गूगल पर सबमिट कर सकते है।
गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये
•Blogger(ब्लॉगर): अपने ब्लॉगर का नाम का सुना ही होगा। ब्लॉगर एक बहुत ही अच्छा माध्यम है, अपनी शौक(हॉबी) या रुचि को ब्लॉगर वेबसाइट के द्वारा लोगो तक पहुँचाने का।अगर आपको कोट्स,लेख ही सबमिट करने है, तो सबसे पहले आपको ब्लोगर पर कोटस से सम्भंदित वेबसाइट बना सकते हैं।
फिर आप अपने लिखे हुए कोट्स,लेख को ब्लॉगर पर पब्लिश करा सकते है जो एक बहुत ही अच्छा जरिया है, अपनी रूचि को लोगो तक पहुँचाने का।आपकी वेबसाइट के लिंक को गूगल सर्च कन्सोल में इंडेक्स्ड करवा कर और गूगल पालिसी गाइडलाइन्स का अनुसरण करके अपने कोट्स,लेख गूगल में सबमिट कर सकते है जो की कुछ समय बाद गूगल में दिखाई देने लगेंगे।
•Website(वेबसाइट): आप खुद की वेबसाइट बना सकते हैं, वेबसाइट का डोमेन लेकर अच्छी सी टेम्पलेट पर जो की SEO फ्रेंडली हो, आप अपने कोट्स,लेख पब्लिश कर सकते हैं।
जब आपकी वेबसाइट पूरी बन जाएगी, फिर आप अपनी वेबसाइट को ठीक से कस्टमाइज करके, आप अपने कंटेन्ट्स को डाल सकते है और गूगल के माध्यम से आपके कोट्स,आर्टिकल्स आपकी वेबसाइट से सम्भंदित सामग्री को देखा जा सकता हैं।
ठीक से SEO और इंडेक्स्ड होने के बाद,कोट्स,लेख से सम्भंदित वेबसाइट को जब कोइ सर्च करेगा गूगल में, तो गूगल उस वेबसाइट की इमेजेज और लिखे हुए कोट्स दिखाता हैं। इस तरह गूगल पर अपने कोट्स,लेख को सबमिट किया जा सकते हैं।
Pinterest(पिंटरेस्ट): पिनटेरेस्ट एक वेबसाइट है जहाँ लोग इमेजेज के द्वारा अपनी वेबसाइट के कंटेंट को लिंक के साथ पब्लिश करा सकते है।
आप बहुत ही अच्छे कोट्स लिखते है और आपको लगता हैं की आपके कोट्स गूगल में दिखाई देने चाहिए तो आप पिनटेरेस्ट के माध्यम से इन्हे फोटोज के द्वारा अपलोड करा सकते हैं।
इमेजेज के माध्यम से पिन बना कर आपकी वेबसाइट का लिंक डालें और अच्छे कीवर्ड्स का इस्तमाल करे ताकि कोई भी यूजर जिसे आपके कोट्स पसंद आये आपकी इमेज के द्वारा डायरेक्ट आपकी वेबसाइट पर आ सके और गूगल पर भी जब कोई कोट्स के लिए सर्च करे तो पिनटेरेस्ट के माध्यम से आपके कोट्स पड़ सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ