I didn't know what love until I met you meaning in Hindi

 I didn't know what love until I met you meaning  in Hindi Explained 







जब जीवन नीरस सा लगता है, वीरानियों छाने लगती है, अकेलापन साया बन कर साथ रहने लगता है ।


मन उदास और जिंदगी अधूरी सी लगने लगती है तो ऐसा लगता है जैसी अब जिंदगी ऐसे ही चलेगी ।


और फिर एक दिन कोई ऐसा जीवन में आता है जो सब कुछ बदल देता है ।


उसे आने से मानो मन की उदासी गायब हो जाती है, उसकी बाते दिल को सुकून देने वाली होती है, उसकी मुस्कान से दिल फूल की तरह खिल जाता है ।


जिंदगी के सफर में एक ऐसा पल भी आता है जब लगता है मानो दुनिया बदल गयी हो ।


उससे मिलकर ख़ुशी का एहसास होता है, प्यार क्या होता है यहाँ उसी के आने के बाद महसूस होने लगता है  ।


पता ही माहि लगता कि कब मुलाकातें प्यार में बदल जाती है, धीरे धीरे वो खास इंसान जीने की वजह बन जाता है ।


जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से मिलता है तो प्यार में पड़ जाता है और पूर्ण महसूस करता है।

जब दो जिस्म का दिल एक दुसरे के लिए धड़कने लगता है तो प्यार क्या होता है उसका एहसास होता है।

इसीलिए इस लाइन में कहा गया है की


जब तक मैं तुमसे नहीं मिला, मुझे नहीं पता था कि प्यार क्या होता है।















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ