Thank you papa quotes in Hindi

 Thank you papa quotes in Hindi , Miss you papa quotes in Hindi


एक बाप अपने बच्चो की  ख्वाइश और तमाना पूरी करने के लिए दिन रात मेहनत करता है, किसी चीज़ की कमी नहीं होने

देता । ऐसे में पापा के इस योगदान को सहराया जाना चाहिए और उन्हें  थैंक्स कहना चाहिए हर उस छोटी छोटी चीज़ों के लिए जो वो अपने बच्चो को खुश करने के लिए करते है ।

Papa status quotes in Hindi, Miss you papa quotes in Hindi



बाप का सर फक्र से उठ जाता है, जब उसकी लाठी उसका बेटा बन जाता है ।

papa quotes in hindi from daughter, papa quotes in hindi from son, papa quotes in hindi, love you papa quotes in hindi,papa beti quotes in hindi


• पापा आपने मुझे चलना सिखाया, हर मुसीबत से लड़ना सिखाया , आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी वजह से हूं, आपने मुझे आगे बढ़ने का  हौसला दिलाया। thank you papa.



• पापा जो अपने मेरे लिए किया है, आपके एहसानों के भोज के तले दब गया हूँ, में इस जन्म तो क्या हज़ार जन्म तक आपका कर्ज़दार रहूँगा। वादा है मेरा आपसे जिस्म में जब तक है जान में आपका ख्याल रखूँगा । थैंक यू डैडी.




• पापा आपके साये में महफूज अपने आपको पाती हूँ, ना डरती हूँ  ना घभराती हूँ । बस जिंदगी की इस सफर में आगे बढ़ती जाती हूँ।


मेरा गुरूर है मेरे पिता, मेरी ताकत है मेरे पिता, मेरे जीने की आस है.मेरे पिता। 


• पापा आपके किए हुए त्याग का में शुक्रगुजार हूँ, दुआ है के हर जीवन में आपका बेटा रहू । 

.

• जीवन के इस राह में जब भी कठिनाइयां आती है, जब मन उदास और दिल टूट जाता है, चाहे कितनी भी बड़ी हो जाऊ पापा आपकी याद आती है। Miss you papa.



• अँधेरी रात में चिराग जल जाता है । जिस के सर पर पिता का आशीर्वाद है, वो कामयाबी आसानी से पाता  है। Love you dad.


• एक माँ अपनी बेटी की परवरिश कर उसे काबिल बनाती है और पिता उस बेटी को ऐसा योद्धा बनाता है जो किसी भी मुसीबत से नहीं घभराती ।


• मेरी हर गलती को माफ़ कर, आप अपने मन को मना लेते हो. पापा आप आप सिर्फ इंसान नहीं मेरे लिए भगवान् जैसे हो।



• हजारों खुशियां कुर्बान आपकी 
हर शान पर, दिल खुश हो जाता है आपकी हर मुस्कान पर I


• एक बेटे के लिए, यह एक गर्व का क्षण होता है जब उसके पिता की खुशी का कारण उसकी सफलता होती है।



• बेटी के आंसू पिता की कमजोरी है और बेटे की मुस्कान माँ की ताकत।


• मुझे सही रास्ता दिखाने वाले, मेरे जीवन को संवारने वाले, वादा है मेरा आपसे, में भी आपका सहारा बनूँगा, आपका नाम रोशन करके, आपकी आँखों का तारा बनूँगा। Thank you for everything papa.




• में नहीं जानता कि मेरी जीने की उम्र कितनी है पर इतना जानता हूँ की जब तक है जान यह जीवन मेरे माता- पिता  के लिए कुर्बान। 
में नहीं जानता की में अच्छा हूँ या नहीं पर इतना जानता हूँ की मेरा कर्म और धर्म मेरे माता पिता  की सेवा है।


• मेरे जीवन में अमृत का रस घोलने वाले, मेरे मन की हर बात को जानने वाले, मुझे चप्पल पहना कर खुद नंगे पैर चलने वाले ।
मेरे लिए महल बना कर, खुद झोपड़ी में रहने वाले, ऐ मेरे पिता, में सिर्फ धन्यवाद कह कर आपसे पीछा नहीं छुड़वा सकता, में इस जन्म में तो क्या हज़ार जन्म में भी आपसे नाता नहीं तोड़ सकता । I Love you dad

• में शरमा जाता हूँ या मन का अहम् बिच में आ जाता है पता नही क्यू नहीं कह पाता हूँ की आप मेरे सबसे प्रिय हो ,में आपसे बहुत प्यार करता हूँ, पिता जी ।


• जिस दिन आप  पिता की शान बान जाओ।   पिता को गर्व करने का कारण बन जाओ, तो समझ जाना आपका जीवन सफल हो गया है ।





































































एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ