Boy best friend quotes shayari in Hindi
हर दोस्त ख़ास होता है और ख़ास दोस्तों के लिए दोस्तों को दिल से जोड़ने वाले कुछ खूबसूरत कोट्स ।
Best friend lines for girls, caption for boy and girl best friend
• दोस्ती एक ऐसा पाठ है जिसे कोई दिल से पूरा पढ़ ले तो जीवन आनंद मय हो जाता है ।
• तेरी मेरी दोस्ती है हर चीज़ पर भारी, याद करेगी यह दुनिया हमारी यारी ।
• मेरे दिल की मुराद है तू, मेरा बरसो पुराना ख्वाब है तू, तू नहीं जानता ऐ दोस्त मेरे दिल के बाग़ का खूबसूरत गुलाब है तू ।
• दोस्ती मोहब्बत का पैगाम है, यह एक ऐसा एहसास है , जिसे दो दिल अपने जज्बात बिना कहे ही समझ जाते है।
• मिलती है किस्मत वालो को ऐसी यारी, नहीं भुला पाएंगे तुम्हे, चाहे भूल जाए हमे यह दुनिया सारी ।
• मेरा दोस्त सिर्फ मेरा साथी नहीं बल्कि गुरूर है।
• मेरी जिंदगी में आकर तूने मेरी हर गलतियों को नजरअंदाज करके, सिर्फ मेरी अच्छाइयों को अपनाया । ऐ दोस्त में तेरा क़र्ज़ दार हूँ।
• दोस्ती की इस कश्ती में सवार होकर तूने जीवन के इस सफर को बहुत आसान बनाया है, बहुत ही खुसनसीब हूँ में की तू मेरी किस्मत में आया है।
• तेरी नाराज़गी मुझे परेशान कर देती है मेरे प्यारे दोस्त तू क्यू नहीं समझता कि तू मेरा कितना अजीज है ।
• तेरी दोस्ती के बिना यह जीवन अधूरा है, तू जो साथ होता है तो हर मंजिल आसान लगने लगती है।
• खुदा करे हमारी दोस्ती की उमर हो हज़ारो साल और दुनिया देती रहे सदियों तक हमारी दोती की मिसाल ।
• जिस तरह चांद तारे आसमान से अलग नहीं होते, उसी तरह में तुजसे और तू मुझसे अलग नहो हो सकता ।
• मेरे हर बुरे वक़्त में मेरा साथ देने वाले, मेरी मुश्किलों को कम कर मुझे अपना बनाने वाले, मेरी तकलीफ को अपनी तकलीफ़ बनाने वाले, रब से दुआ है की न सिर्फ इस जन्म में बल्कि हर जन्म में तेरे जैसा दोस्त मिले।
• तू दोस्त नहीं देवता है मेरे लिए, तू साथी नहीं फ़रिश्ता है मेरे लिए, मेरी जिंदगी अमृत घोलने वाले, तू सहारा है मेरे जीने के लिए ।
• दोस्ती अकेलेपन दूर करने की अच्छी दवा है ।
• में नहीं जानती तू कैसे मेरा इतना ख़ास बन गया में सहम जाती हूँ तुझसे अलग होने के ख्याल से।
• मेरा बेस्ट फ्रेंड मेरा प्यार है और वह मेरा सबसे खूबसूरत यार है ।
• दोस्ती में जब लगाव बढ़ जाता है, तो वह अक्सर मोहब्बत में तब्दील हो जाती है ।
• तेरी मेरी दोस्ती समुन्दर जितनी गहरी, आस्मां जीतनी चौड़ी और शहद जितनी मीठी माय लवली बेस्ट फ्रेंड।
• मेरा दोस्त मेरी ताकत है, और मेरे दोस्त को तंग करना मेरी आदत है ।
• मेरे जीने का मकसद है, मेरे दिल की आस है तू, तू नहीं जानता मेरे अजीज मेरे लिए कितना खास है तू ।
• अजनबी दुनिया में में एक अजनबी बन कर आया तू, वक़्त बित ता गया और पता ही नहीं लगा कब एक अजनबी से तू मेरा बेस्ट फ्रेंड बन गया ।




0 टिप्पणियाँ