Sometimes Its ok not to be ok meaning in Hindi explained
जीवन में कई मुश्किलें आती हैं चाहे वह रिश्तों में हो या पेशेवर जीवन में।
जब भी कोई सपना टूटता है या अपनों का साथ छूट जाता है। जब कोई दिल में बेहद खास होता है तो दूर होने लगता है और दिल के सागर में भावनाये लहरों के समान उफान लेने लगती है।
तो मन डगमगाने लगता है। यह तब भी हो सकता है जब कठिन संघर्ष के बाद सफलता नहीं मिलती। ऐसे में मन उदास और अशांत हो जाता है।
किसी अपने प्रिया की बार बार यादें, वो मूलाकाते। जब दिल की गहराइयों में जगह बना लेती है । बार याद आती है और आँखों में आंसू ला देती है।
ऐसे में बहावनाओ का अम्बार उमड़ने लगता है और कभी कभी मन को इस दौर से गुजरना पड़ता है।
और इसीलिए इस पंक्ति में कहा गया है की भावनाए जीवन का हिस्सा है और इंसान इस से कभी न कभी रूबरू हो जाता है।
व्यक्ति के जीवन में अच्छे और बुरे चरण आते हैं। जीवन में सुख-दुख तो चलते रहते हैं। भावुकता और भावनाएं जीवन का हिस्सा हैं। ऐसे में कभी-कभी, ठीक नहीं होना, ठीक है।
0 टिप्पणियाँ