I wish I could leave you my love meaning in Hindi

 I wish I could leave you my love meaning in Hindi.   



जब कोई व्यक्ति दिल से किसी को चाहने लगता है । प्यार के नशे में मदहोश अपनी दुनिया बनाने लगता है। दिल की गहरीयो में अपनी प्रेमिका को बसा लेता है ।


तो ऐसे में वो अपनी प्रेमिका को हर वक़्त हर लम्हा याद करता है।   उसके दिन की शुरुआत उसी के नाम से होती है।


वो सोता भी तो उसके सपनो में वही होती है। वो जागता भी है तो उसी की आँखों  के सामने वही होती है। वो हर वक़्त उसी की कल्पना उसे की बातों में जीता है। उसे बिना  मानो उसका जीवन अधूरा सा है।


ऐसे में प्यार दो लोगो के बीच में न टूटने वाला  बंधन बना लेता है। जब दो जो जिस्म एक जान हो जाए। मोहब्बत परवान चढ़ जाए।


और फिर सवाल आया, क्या आप अपने प्यार को छोड़ सकते हैं? तो एक प्रेमी अपने प्यार को कैसे भूल सकता है? वह उसे कैसे छोड़ सकता है।


तब वह अपनी प्रेमिका को कहता है मेरे दिन की सुबह तुम हो , रात तुम हो, हर पल तुम हो।


मेरी हर ख्वाइश तुम हो. जीवन का अरमान तुम हो.  मेरा सपना तुम हो. काश मैं तुम्हें छोड़ सकता, मेरे प्रिय।


और इस पंक्ति में कहा गया है कि काश मैं तुम्हें छोड़ पाता, मेरे प्यार लेकिन वास्तव में वह अपनी प्रेमिका को नहीं छोड़ सकता क्योंकि वह उससे बहुत प्यार करता है ।












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ