Cute lines for love Hindi

Cute love status Hindi, Shayari



जब हमारी जिंदगी में कोई ऐसा होता है जिसे हम बहुत प्यार करते हैं, तो हम उसे अपने दिल से सब कुछ बताना चाहेंगे, लेकिन कभी-कभी हमारे दिल की बात हमारी जुबान पर रुक जाती है, हम उन्हें कह नहीं पाते, पता नहीं क्यों? लेकिन यहां कुछ ऐसे शब्द हैं जो दिलों को जोड़ते हैं। जिसे हम चंद लाइन्स के जरिए अपने प्यार से शेयर कर सकते हैं।....

 Pick up lines Images in Hindi 

• दुनिया क्या सोचती है। मुझे इसकी परवाह नहीं, मैं केवल इतना जानता हूं की तुम मुझसे प्यार करती हो और मैं तुमसे। मेरे लिए तो तुम ही मेरी दुनिया हो।
Love lines in hindi





• तुम, क्या जानना चाहते हो तुम? मैंने सिरफ एक इंसान से प्यार किया है सिर्फ एक से और जानना चाहते हो वो कौन है? पहला शब्द पढ़ें।





• ये तुमने केसे मान लिया की में तुमसे मोहब्बत नहीं करता। मैं सांस लेना छोड़ सकता हूं पर तुमसे प्यार करना नहीं छोड़ सकता।

pyar mohabbat quotes in Hindi| लव कोट्स इन हिंदी| sacha pyar quotes in Hindi|rishta quotes in Hindi









• मुझे आपके दौलत, आपके उमर और आप क्या करते हैं, इससे कोई मतलब नहीं है। बस इतना जानती हूं की आप एक अच्छे इंसान हैं जिन्होने मुझे कभी दुख नहीं दिया।




• मैं नहीं जानती की मेरे तुम्हारी जिंदगी में आने से तुम खुश हो या नहीं। मैं नही जानती की मेरी नटखट आदाये तुम्हें तंग करती है या अच्छी लगती है। बस में इतना जानती हूं की जब तुम अपनी प्यारी सी आवाज में शोना आई लव यू बोलते हो तो मानो। मुझे संसार की सारी खुशी मिल गई हो।







• मुझे खुशी ही अब तुम्हारी खुशी से मिलती है। तुम मुस्करा दो तो मानो जीवन में मधुरता आजाती है। मैं कब तुम में और तुम कब मुझे भी समा गई पता ही नहीं लगा।








• फैशन बदलता रहता है। दुनिया बदलती है। मौसम बदलता है। पर मेरा प्यार आपके लिए कभी नहीं बदलेगा।



• तुम्हारा हक न केवल मुजपर है। बल्की मेरे जिस्म पर और मेरी आत्मा पर है। I love you sweet heart.
cute status in hindi for love, romantic lines for love in hindi, lines for love in hindi ,Love lines images, love status in hindi






• एक दसरे से मिलने के लिए तड़पना, वासना नहीं बाल्की प्यार का एहसास है जो दो दिलों को जोड़ता है।

• जैसे जैसे मेरी उम्र बड़ी जा रही है। तुम यह मत सोचना की मेरा प्यार भी पुराना हो गया है। मैं जवानी में भी तुमसे इतना ही प्यार करता था और बुढापे में भी उतना ही प्यार करता रहूंगा।

• वो तुम हो जिसके लिए मेरा दिल धड़कता है। वो तुम हो जिसने मुझे प्यार करना सिखाया। वो तुम हो जिसने मेरे अंदर नए अरमान जगाए। पर आज जब तुम जा रहे हो तो ऐसा लगता है जैसे शरीर से आत्मा जुदा हो रही है।

• आपकी खूबसूरती को देखकर एलियंस ने भी इस ग्रह पर हमला करने का विचार छोड़ दिया होगा।

• वो इंसान जो अपने रिश्ते को बचाने के लिए अपनी गलती ना होने के बाद भी गलती मान लेता है। जो अपने रिश्ते की खातिर अपने स्वाभिमान को दिल में रख कर झुक जाता है। असल में वही इंसान सही मायने में एक सच्चा साथी है जो सच्चा प्यार करता है।




• हमारे बिच में चाहे कितनी भी दूरिया आजाये, चाहे कितनी ही गलाफहमी हो जाए। मेरा केवल एक ही जवाब होगा। तुम मेरे थे, मेरे हो और मेरे रहोगे। आई लव यू।







• तुमने मुझे एहसान किया है, पता है क्या? मैं कभी नहीं जान पाई की में क्या चाहती हूं मेरी जिंदगी में और फिर तुम आए और अब में जान गई हूं में क्या चाहती जानते हो क्या। वो हो तुम।




• कभी मत सोचना की में तुमसे प्यार नहीं करता। जरा मेरी तकदीर को देख। मैंने अपने हिस्से की खुशियां भी तेरे नाम लिख दी है।

• सदियां आएंगी चली जाएंगी। जो आज है वो कल इतिहास हो जाएगा। दुनिया बदल जाएगी पर मेरा प्यार तुम्हारे लिए अमर है और अमर रहेगा। कभी नहीं बदलेगा।




• मुझमें अहंकार नहीं है, मुझमें स्वाभिमान है। मुझे ऐसा लगता है की अगर मैं रिश्ते में झुकूंगा तो मेरे प्यार की कोई कदरा नहीं होगी।




• मुझे प्यार का अमृत पिया है और झूठ की आंधी मुझे हिला नहीं सकती और मुझसे तुमसे अलग कर नहीं सकती।




• पैसे से परे, झूठ से परे, लग्जरी कार से परे, हवेली से परे, लालच से परे की दुनिया। प्यार ईमानदारी और देखभाल से भरी दुनिया। एक दुनिया जो तुम हो।




• मुझे आज भी याकिन नहीं होता है की कोई इस तरह मेरे पास आकर। मेरा हाथ अपने हाथ में लेकर मेरा दिल ले गया। और में कुछ भी नहीं कर पाई।

 मैं नहीं जानती मैं खूबसूरत हूं या नहीं। मुझे आपको आपको खूबसूरत लगती है यह काफ़ी है मेरे लिए।
















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ