A woman's heart is a deep ocean of secrets meaning in Hindi
इस वाक्य में स्त्री के हृदय के बारे में कहा गया है कि जब एक स्त्री अपना जीवन व्यतीत करती है तो उसे जीवन में अनेक अनुभवों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे ऐसे अनुभव जो वो किसी और से साझा भी नहीं कर पाती, जिंदगी में आने वाले हर उतार चढ़ाव एक औरत के दिल में यादें बन कर कैद हो जाते है ।
ऐसी कई यादें हैं जो जब भी याद आती हैं तो आंखों से आंसू बहने लगते हैं। ऐसी यादें जिसमे वो पहला प्यार वो पहली मुलाकात, अपने प्रेमी के साथ बिताए हुए पल और वो बहावनात्मक रिश्ता जो दिल में राज़ बन कर केद हो जाता है।
जीवन भावनाओं से जुड़ा है और स्त्री का हृदय भावनाओं से भरे पवित्र सागर की तरह है।
जैसे जैसे जीवन आगे बढ़ता है एक स्त्री का हृदय में राज अपनी जगह बनाने लगते है और कही राज़ तो इसीलिए राज बने रहते हे क्यू की वो इन्हे किसी के सामने जाहिर करना जरुरी नहीं समझती।
एक औरत अपने पहले प्यार कभी नहीं भुलाति है और ऐसी कई यादें जो एक औरत की बहावनाओ से जुडी होती है वो इन्हे कभी नहीं भूलती।
इसीलिए कहा गया है कि एक औरत का दिल गहरे सागर के समान है।

0 टिप्पणियाँ