Prem kase karave
प्रेम कैसे करावे पहले तो अपने आप को एक अच्छा इंसान बनावे । प्रेम करवाया नहीं जाता। प्रेम हो जाता है। पहले अपने आपको को सज्जन इंसान बनाये। आपका व्यवहार ऐसा होना चाहिए की सबको अच्छा लगे ।
तो जाने कैसे हम अच्छे बन सकते है और ऐसा क्या करे की किसी के के भी दिल को भा जाए......
• विनम्र स्वाभाव रखे।
• अपनी वाणी में मधुरता लाए ।
•अच्छी बाते करे ।
•खुद से प्रेम करे ।
•दुसरो को सम्मान दे अपनों की इज़्ज़त करे ।
•दिल की नफरत को मिटा कर अपने दिल को प्रेम के रस से भर दे ।
•नेक इंसान बने ।
•कामयाब इंसान बने ।
•स्वाभाव ऐसा हो जिसकी तारीफ सभी करती हो ।
•एक खुशनुमा इंसान की तरह अपने चहरे पर मुस्कान रखें ।
•मददगार बने ।
•घमंड से दूर रहे ।

0 टिप्पणियाँ