Ladki se baat karne ka tarika



Ladki se baat karne ka tarika|लड़कियों से बात करने का तरीका| baat karne ka tarika| ladki se baat karna kaise shuru kare




कई लड़के लड़कियों से बात करने में असहज महसूस करते हैं। वे जब बाते करते है तो उन्हें नहीं पता होता क्या और कैसे बाते करे। जब वे लड़की से बातें करना शुरू करते है तो ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते। इसी कारण लडका और लडकी की बातचीत बोरिंग सी होने लगती है और बातचीत बंद हो जाती है।

ऐसे में कैसे कोई लडका लड़की से बाते करे जिससे दोनों को बातें करने में आनंद आये । जानते है इस लेख में....

Ladki se phone par baat karne ke tarike




• अपने आप पर आत्मविश्वास रखें : लड़की से बात करने से पहले अपने आप पर विश्वास रखे। जब आप आत्मविश्वास के साथ किसी लड़की से बात करते है तो आसानी से बात कर पाएंगे और बातें करने में कोई असहजता महसूस नहीं होगी।


• नर्वसनेस को नजरअंदाज करे : अगर आपको लड़की से बाते करते वक़्त घबराहट होती है तो इसके बारे में ज्यादा न सोचें, इसे नजरअंदाज करे।अपने लिए कोई भी नकरात्मक सोच न बनाए।आखिर लड़की भी इंसान होती है। 

जैसे हम परिवार के किसी सदस्य से बात करते है उसी तरह बाते करे। धीरे धीरे आपकी नर्वसनेस खत्म हो जाएगी।

• शर्माए ना : लड़की से बात करने में न हिचकिचाएं । हाय हेलो से शुरुआत करे और फिर कैसी है आप। धीरे धीरे बातचीत को और गहरी बनाए। जितनी गहरी बातचीत उतना ही ज्यादा उसको आपसे बातें करना अच्छा लगेगा ।

• मुस्कान के साथ बात करे : जब बाते करे तो अपने चेहरे पर मुस्कान रखें। इससे सामने वाले को लगेगा की आपको उससे बातें करने में अच्छा लग रहा है ।

• बिंदास खुल के बातें करे : एक खुली किताब की तरह बाते करे । जब लड़की आपसे बाते करते वक़्त सहज महसूस करती है तो वो हर बात शेयर करने लगती है। बाते इस तरह से करे की वो आपको समझ सके।आप उसे बता सकते है की आपका दुसरो की प्रति क्या नजरिया है, आप कितनी हेल्पफुल नेचर के है।

जब उसे लगेगा कि आप एक अच्छे इंसान है, तो उसका विश्वास आप पर और बढ़ेगा और आप दोनों को बातें करने में कोई हिचकिचात नहीं होगी।




• अपनी जिंदगी के बारे में बताए : जब आप बाते कर रहे हो और आपको शब्दों की कमी महसूस हो तो अपने बारे में बताए। अपने जिंदगी के बारे में, आप क्या करते हो। आपका दिन कैसा गया। एक दूसरे को जानने की कोशिश करे। एक दूसरे को जानकार आप दोनों की दोस्ती भी गहरी होगी।


• उसके साथ मजाक करे : लड़कियों को मजाकिया लड़के पसंद आते हैं। जब आप उसे हंसाने लगेंगे तो आपको दोबारा बात करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आप उसे प्यार से चिढ़ा भी सकते हैं और गुस्सा आने पर उसे मना ले । उदहारण के तौर पर मजाक में  ऐ छोरी, ऐ रस्गुल्ली क्या कर रही है पूछे और जब वो छिड़ जाए तो अरे सॉरी आप तो मेरे बहुत अच्छी दोस्त हो और दोस्ती में तो मजाक चलता है।

याद रहे मजाक तब ही करे जब वो आपकी अच्छी दोस्त बन गयी हो । पहली मुलाकात या पहली बार कॉल पर बात में ऐसी मजाक न करे।

• फोन पर बात करते समय विनम्र रहें : उससे कॉल पर विनम्रता से बाते करे उसे विश कर सकते है, गुड मॉर्निंग, गुड नाईट उसे महसूस कराएं कि आप उसकी परवाह करते हैं। उससे इसके बारे में पूछें। उनका दिन कैसा रहा? एक दूसरे के साथ, दोस्त की तरह बातें साझा करें।


• मीठी वाणी में बाते करे : लड़की से कॉल पर बाते हो या उसके सामने. आपकी वाणी इतनी मधुर होनी चाहिए की किसी के भी दिल को भा जाए।

जिसकी आवाज़ में मधुरता होती है, उससे कोई भी बात करना पसंद करेगा।
उसके दिलचस्प विषय के बारे में बात करें : लड़की से उन्ही की दिलचस्प विषय में बाते करोगी तो बाते और भी ज्यादा होंगी। उदहारण : अगर उसे घूमना पसंद है तो नयी मशहूर जगहों के बारे में बाते करे।




• उससे मजेदार प्रश्न पूछें : सवाल भी मजेदार और दिलचस्प पूछने चाहिए । जिससे सामने वाला इंसान जवाब देने में रूचि दिखाए ।

उदहारण : आप के चेहरे पर हमेशा चमक रहती है, हमें भी बताए क्या वजह है?

• बातों ही बातों में तारीफ करे : किसे तारीफ सुनना पसंद नहीं है? जब आप लड़की की तारीफ करती है तो उसे न केवल आपकी बाते बल्कि आप भी अच्छे लगेंगे। उदहारण : आप उनसे कह सकते है की मुझे तुम्हारी बात करने का स्टाइल बहुत अच्छा लगता है। तुम बाकी लड़कियों से अलग हो।


• दोस्ताना अंदाज़ में बातें करे : दोस्ताना अंदाज़ में बातें करने से लड़की आपसे बाते करने में परहेज नहीं करेंगी । अगर उसे आपकी मदद चाहिए तो उसकी मदद कर सकते है । उसकी इज़्ज़त करे । 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ