Husband ko impress Kaise Kare

एक पत्नी का अपने पति से प्यार करना स्वाभाविक है. वह जरूर चाहेगी कि जो प्यार उसके दिल में है अपने पति के लिए वैसा ही प्यार उसके पति के दिल में भी हो. प्यार के इस अटूट बंधन में पति पत्नी एक दूसरे के हमसफ़र बनकर शादी के रिश्ते में बन जाते है, और ऐसे में पत्नी भी चाहेगी कि इस रिश्ते में उसके पति का प्यार कभी कम न हो. वो अपने पति को इंप्रेस करना चाहेगी ताकि उसके पति के दिल प्यार हमेशा बना रहे. जानते कैसे एक पत्नी अपने पति को आकर्षित या इम्प्रेस कर सकती है....
Husband ko Kaise attract kare | Pati ko impress kase kare
•पति का सम्मान करे : आपको अपने पति का सम्मान करना चाहिए। वह पत्नी आदर्श पत्नी कहलाती है जो अपने पति का सम्मान करती है।
•अपने मन में अपने पति के लिए बुरी भावना कभी न आने दे : पति और पत्नी के बीच छोटी मोटी नोक झोंक चलती रहती है । इसका मतलब ये नहीं कि एक दूसरे का अपमान करे। दोनों को आपसी समझ बढ़ाकर एक दूसरे को समझना चाहिए। एक-दूसरे के प्रति बुरी भावनाएं नहीं पैदा होनी चाहिए।
•अपनी काबिलियत का एहसास अपने हस्बैंड को करवाए: अपने पति की समस्याओं को दूर करके। उनके सलाहकार बनके । आप अपनी बुद्धिमानी का परिचय दे सकती है। ऐसे में जब आपके पति को आपकी काबिलियत का एहसास होगा तो वह काफी प्रभावित होंगे।
•पति के लिए अपना फेवरेट गाना गाये : आपकी आवाज़ सुरीली हो या नहीं।
आप कैसे भी गाना गाओ पर अपने दिल की बात गाने के माध्यम से अपने हस्बैंड तक पहुंचाए। आपका दिल से गाया हुआ गाना सुनकर आपके पति आपसे जुरूर इम्प्रेस होंगे।
•जब आप नाहा के बहार निकले तो अपने गीले बाल पति के चेहरे के करीब लहराये : पत्नी के बालों से निकली हुई बुँदे न केवल पानी होती है बल्कि वे प्यार की बुँदे है जो पति के चेहरे पर गिरते ही उनके दिल में प्यार के बीज को अंकुरित कर, उसे गहरी जड़ों वाला मोहब्बत का वृक्ष बना देती है।
•पति को अपने दिल की बाते बताए : पति और पत्नी के बीच संवाद होना चाहिए । संवाद ऐसा पुल है जो पति पत्नी की रिश्ते को जोड़े रखता है। बिन संवाद के दूरिया भी आ सकती है। ऐसे में संवाद बनाए रखना जरुरी है और जब बाते दिल में हो तो उसे जाहिर करने से परहेज़ नहीं करनी चाहिए।अपने दिल की भावनाओं को मत छिपाओ। आप अपने पति को बता सकती हैं कि आप उनके बारे में क्या सोचते हैं। आपको उनके बारे में क्या पसंद है।
•पति का बुरे वक़्त में सच्चे साथी की तरह साथ दे : किसी के भी जीवन में बुरा समय आ सकता है। जब पत्नी बुरे वक्त में भी पति का साथ देती है। तो वह अपने पति का ताकत बन जाती है। पति का बुरे वक़्त में साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए ।
•अपने पति से मन को मोहने वाली मधुर आवाज़ में बातें करे : समझदार पत्नी मीठी वाणी में ही बातें करती है। मीठी वाणी से आप अपने पति को आसानी से मोह सकती है।
•अपने पति को सुबह विश करे उनके लिए उनका फेवरेट ब्रेकफास्ट बनाये : पति जब सुबह उठे तो उसे गुड मॉर्निंग विश करें और उसके सामने उसका मनपसंद नाश्ता तैयार रखें। उन्हें यह बहुत पसंद आएगा।
•पति को समझने की कोशिश करे : जब पति का मूड खराब हो और वह गुस्से में हो तो आपको उसे समझने की कोशिश करनी चाहिए। उनका गुस्सा शांत करने की कोशिश करें । जाने की वो किस बात को लेकर परेशान है और उनकी परेशानी दूर करने में मदद करे।
•हस्बैंड को कॉल करे कॉल करे, कहे कि आप उन्हें मिस कर रही है : जब आपको अपनी पति की याद आये तो उन्हें कॉल कर सकते है और जब पत्नी हसबैंड को मीठी सी आवाज़ में ई मिस यू और ई लव यू बोलती है। तो हसबैंड को यक़ीनन अच्छा लगता है ।
•पति के साथ डिनर करे : पति के लिए उनका मनपसंद खाना बनाएं। और उनकी प्रतीक्षा करें, जब वे आएं, उनके साथ भोजन करें। ऐसा करके आप उनके दिल में खास जगह बना सकते है।
•उनके साथ रोमांटिक मूवी देखने जा सकते है : आप अपने पति के साथ फिल्म देखने का अनुरोध कर सकती हैं। उनके साथ रोमांटिक फिल्म देखने जाएं। ऐसे बिताए हुए पति के साथ खूबसूरत पल हमेशा याद रहते है।

•पति के साथ डिनर करे : पति के लिए उनका मनपसंद खाना बनाएं। और उनकी प्रतीक्षा करें, जब वे आएं, उनके साथ भोजन करें। ऐसा करके आप उनके दिल में खास जगह बना सकते है।
•उनके साथ रोमांटिक मूवी देखने जा सकते है : आप अपने पति के साथ फिल्म देखने का अनुरोध कर सकती हैं। उनके साथ रोमांटिक फिल्म देखने जाएं। ऐसे बिताए हुए पति के साथ खूबसूरत पल हमेशा याद रहते है।

•अपने पति के साथ डांस करे : खुशी का पल हो या कोई भी फंक्शन, पति के साथ डांस करने का मौका कभी न छोड़ें।आप आप अपने पति की आँखों में आँखें डाल के डांस करते है तो दो दिल सदा के लिए एक दूसरे के हो जाते है।
•पति के पसंद की साड़ी या ड्रेस पहने : अपने हस्बैंड के फेवरेट कलर की ड्रेस या साड़ी पहन कर आप उन्हें इम्प्रेस कर सकती है।
•जब पति का मूड अच्छा हो तो रोमांटिक बाते करे : पति से रोमांटिक बाते करे। उन्हें बताए कि वो कितने हैंडसम है और आप उनपर क्यू फ़िदा हो गयी है।
•पति का मूड खराब हो तो उन्हें उनकी फेवरेट डिश बनाकर खिलाए अपने हाथों से : अपने हाथों से अपने हस्बैंड को खाना खिलाने का एहसास ही कुछ ख़ास होता। सिर्फ हाथों से नहीं बल्कि अपने दिल से उन्हें खिलाए उनके मूड में परिवर्तन आएगा।
•अपने पति की उनके दोस्तों के सामने तारीफ करे : जब पति की तारीफ उनके दोस्तों के सामने पत्नी द्वारा की जाती है तो जाहिर सी बात है उनके दिल को सुकून मिलेगा और अच्छा भी लगेगा । ऐसा करके आप उन्हें इंप्रेस कर सकते हैं।
•जब आप दोनों किसी पार्टी या फंक्शन में जाए तो अपने पति का हाथ पकड़कर चले : पति के हाथ में हाथ डालकर जब पत्नी चलती है तो दोनों को ही एक दुसरे के लिए गर्व और अपनेपन का एहसास होता है।
•पति को थोड़े नखरे भी दिखा सकते है : आप अपने पति को थोड़े नखरे दिखा सकते हैं। अपनी आँखों मै अपने पति के लिये हमेश प्यार रखै ऐसा करने से पति अपनी पत्नी के प्रति आकर्षित होते है।
•शादी समारोह में अपने पति के लिए बन ठन के तैयार हो और बहुत से लोगो के बीच में अपने पति को ही निहारती रहे : पति को बार बार निहारने से पति के दिल में प्यार की चिंगारी सुलग उठती है। वो मन ही मन आपको और भी ज्यादा चाहने लगेंगे। क्या पता कब प्यार का तालाब समुन्दर बन जाए।
•अपने पति का आशीर्वाद ले: पति-पत्नी का रिश्ता एक अटूट बंधन होता है। जब पत्नी पति से आशीर्वाद लेती है। तो आदर और सम्मान का उदहारण पेश करती है । पति का आशीर्वाद लेने वाली पत्नी सदीव खुश और तृप्त महसूस करती है।
•पति के सामने सम्मानजनक और विनम्र रहें : पति के साथ विनम्रता से रहे। उनकी परेशानी का कारण न बने।
•पति की बहन या भाई के प्रति विनम्र रहें : अपने पति की बहन या भाई के साथ अच्छा व्यवहार करे।
•अपने साँस ससुर की सेवा में कमी न रखें : अपनी साँस और ससुर की दिल से सेवा करे। उन्हें कोई भी कष्ट न होने दे। साँस ससुर का आशीर्वाद जरुरी है। पति जब आपको उनकी सेवा करते हुए देखेंगे तो उनके दिल में आपके लिए सम्मान बढेगा।
•दिल को मोहने वाला परफ्यूम लगाए जब आपके पति रोमांटिक हो: मन मोहने वाले परफ्यूम और आपकी प्यारी सी अदा ।आपके पति को लुभा सकती है, उन्हें आकर्षित कर सकती है आपके प्रति।
•अपने पति की ताकत बने कमजोरी नहीं : पति का अपमान न करे और न ही किसी को करने दे। अगर आप सक्षम है और आपको लगता है की आप अपने पति की मदद कर सकती है तो जरुरत पड़ने पर उनके प्रोफेशनल मैटर्स में उनकी सहायता करे। ये सब करके आप अपने पति की ताकत बनती है। जाहिर है, आपके हसबैंड आप पर इम्प्रेस और आकर्षित तो होंगे ही।
निष्कर्ष
याद रखे पति को मोहित तो किया जा सकता है पर पति का दिल सच्ची सेवा से ही जीता जा सकता है एक पतिव्रता स्त्री अपने पति की ढाल बनकर उनके सर को कभी झुकने नहीं देती है । उनका हर कदम पर साथ देती है ।
0 टिप्पणियाँ